पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दिशा निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों, गुण्डा बदमाशों पर की जा रही लगातार कार्यवाही.
अगामी चुनाव के मद्देनजर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा की जा रही संदिग्ध लोगों की चेकिंग.
एक धारदार चाकू (खुखरी) को किया जप्त.
गिरफ्तार आरोपी – गजेन्द्र बैसवाड़े पिता लेखराम बैसवाड़े उम्र 41 वर्ष निवासी भरवीडीह थाना रतनपुर जिला बिलासपुर.
बिलासपुर. 06 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 04 फरवरी 2025 को थाना रतनपुर में मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम भरवीडीह में एक व्यक्ति आम रास्ते में आने जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा है। जिसकी सूचना से थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना रतनपुर में टीम गठित कर ग्राम भरवीडीह रवाना किया था।
जहाँ आम रास्ते पर लोगों को चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाले व्यक्ति को घेराबंदी कर धारदार चाकू (खुखरी) के साथ पकड़ कर आरोपी का नाम पता पुछने अपना नाम गजेन्द्र बैसवाड़े निवासी भरवीडीह का बताया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश कुमार बंजारे, आरक्षक राजेन्द्र साहू, आरक्षक पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा।