रायपुर : प्रेमिका की हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, योजना बनाकर प्रेमिका को घुमाने के बहाने ले गया और गला घोंटकर कर दी हत्या… जानें पूरा प्रकरण…

रायपुर : प्रेमिका की हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, योजना बनाकर प्रेमिका को घुमाने के बहाने ले गया और गला घोंटकर कर दी हत्या… जानें पूरा प्रकरण…

रायपुर. 05 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31 जनवरी 2025 को प्रार्थी गंगा के द्वारा अपनी भांजी कु. रचना सोना के अपने घर गीता नगर से कहीं चली गई है और नहीं मिल रही है कि सूचना पर तत्काल गुम इंसान दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया गया, जिसकी सूचना तत्काल उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री लाल उमेंद सिंह को दी गई। जिसमें मामले की गंभीरता और मामला महिला संबंधी होने से तत्काल आसपास के क्षेत्रों के फुटेज और तकनीकी आधार पर और आसपास के लोगों से बारीकी से पूछताछ कर गुम इंसान की बरामदगी और किसी अनहोनी घटना होती है तो कठोर से कठोर कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने के उपरांत श्री दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम तथा अमन कुमार झा, सीएसपी आजाद चौक के मार्गदर्शन में तत्काल फुटेज और आसपास के लोगों से गहन पूछताछ करने पर संदेही विवेक के ऊपर संदेह हुआ।

जिससे पूछताछ करने पर 2 दिनों तक गुमराह करते रहा, जिससे लगातार पूछताछ किया गया, अंतत: टूट कर अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि मृतिका रचना सोना से प्रेम सम्बन्ध था और मेरी शादी किसी और लड़की से हो रही थी। जिससे नाराज थी और बार-बार शादी करने का दबाव बनाती थी और नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी देती थी और बार-बार मिलने बुलाती थी। जिससे परेशान होकर दिनांक 30 फरवरी 2025 को दोपहर 1:00 से 2:00 बजे के बीच हत्या करने की नीयत से प्लान बनाकर अनुपम गार्डन के पास बुलाया और अपने वाहन एक्टिवा में बैठाकर घूमने चलते हैं बोलकर थाना अमलेश्वर के खमहरिया के खार के एक झोपड़ी में ले गया, जहां पर पुनः मृत्तिका के द्वारा शादी करने और शादी नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दी गई। जिस से मौका देखकर दोनों हाथों से गला दबाया जिससे उसकी मृत्यु हो गई और वहां से भाग के आ गया। आरोपी की निशानदेही पर मृत्तिका के शव को अमलेश्वर के खमहरिया खार से बरामद किया गया और फॉरेंसिक की टीम से भी मौके पर प्रारम्भिक परीक्षण कराया गया, आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Crime