आरोपियों को ग्राम रोहांसी सेमरिया रोड टेमरी नाला के पास घेराबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा गया
कार्यवाही में आरोपियों से ₹10,000 कीमत मूल्य का 2.139 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त
साथ ही आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल CG04 NZ 8584 भी किया गया जप्त
बलौदाबाजार-भाटापारा/ “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना पलारी पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर दिनांक 04.02.2025 को थाना पलारी से सहायक उप निरीक्षक राजेश सेन, प्रधान आरक्षक अरशद खान, आरक्षक संजय गुप्ता, दीपक कुमार साहू, सुनित कुमार भानु, महिला आरक्षक आशा भारती की पुलिस टीम द्वारा ग्राम रोहांसी सेमरिया रोड टेमरी नाला के पास घेराबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपियों को पकड़ा गया है।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों एवं उसके मोटरसाइकिल का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपियों की मोटरसाइकिल की डिक्की से पैकेट में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 2.139 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹10,000 है। साथ ही प्रकरण में आरोपियों से मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 NZ 8584 भी जप्त किया गया है। कि प्रकरण में थाना पलारी में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 51/2025 धारा 20B NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।
आरोपियों के नाम
1. संजू पारधी उम्र 18 साल निवासी ग्राम रोहांसी थाना पलारी
2. राजकुमारी पारधी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम रोहांसी थाना पलारी
जप्ती-
1. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 2.139 किलोग्राम कीमती ₹10,000
2. एक मोटरसाइकिल CG04 NZ 8584