श्री अघोरेश्वर भगवान राम गुरुकुल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 : महुवाटोली में होगा रोमांचक आयोजन

श्री अघोरेश्वर भगवान राम गुरुकुल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 : महुवाटोली में होगा रोमांचक आयोजन

कुनकुरी, 1 फरवरी 2025/ महुवाटोली में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर आ रहा है। श्री अघोरेश्वर भगवान राम गुरुकुल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2025″ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। यह ग्रामीण स्तर की रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिसमें रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़े खेल उत्सव के रूप में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को शानदार इनाम दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार ₹41,000/- नकद एवं ट्रॉफी, जबकि द्वितीय पुरस्कार ₹21,000/- नकद एवं ट्रॉफी रखा गया है। प्रतिभागी टीमों के लिए एंट्री फीस ₹2500/- निर्धारित की गई है, जिसे 50% एडवांस जमा करना अनिवार्य होगा। यह मुकाबले 8-8 ओवर के खेले जाएंगे, जिससे हर मैच में भरपूर रोमांच बना रहेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ और स्थान

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक टीमों को 6 फरवरी 2025 तक अपनी एंट्री पंजीकृत करानी होगी। इसके बाद 8 फरवरी 2025 से टूर्नामेंट के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। आयोजन स्थल मेगा पार्क स्टेडियम, कंडजरा” होगा, जहां शानदार माहौल में क्रिकेट प्रेमी रोमांचक मुकाबले का आनंद उठा सकेंगे।

आयोजन समिति एवं व्यवस्थाएँ

इस भव्य आयोजन की जिम्मेदारी समिति अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में की जा रही है। अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में मंगल राम, सचिन बंसल, कोमलेश्वर सिंह, अंकित सिंह सहित कोषाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, सोमराम राम, आशीष मनीष प्रजापति शामिल हैं। समिति ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पूरी तैयारी कर ली है, जिससे यह टूर्नामेंट यादगार बन सके।

नियम एवं शर्तें

इस टूर्नामेंट के लिए कुछ सख्त नियम भी निर्धारित किए गए हैं। हर टीम के खिलाड़ियों को क्रिकेट ड्रेस में आना अनिवार्य होगा और मुकाबले विक्की बॉल से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में अंपायरों एवं आयोजकों का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। साथ ही, आधार कार्ड से सत्यापन किया जाएगा, यदि कोई खिलाड़ी किसी अन्य पंचायत से पाया जाता है तो उसकी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।

सम्पर्क करें

प्रतियोगिता में भाग लेने या किसी भी जानकारी के लिए आयोजकों से सीधे संपर्क किया जा सकता है। नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करके अपनी टीम को पंजीकृत किया जा सकता है:
📞 ओमप्रकाश: 6265575739 📞 अंकित: 7000121535 📞 पितांबर: 9669909692 📞 राहुल: 7974690450

Exclusive Jashpur