मानव श्रृंखला, रंगोली और मेहंदी लगाकर मतदान हमारा अधिकार है, संदेश के साथ मतदान करने किया प्रेरित
जशपुर, 30 जनवरी 2025 / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विगत दिवस कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोरिया एवं ग्राम पंचायत नारायणपुर में मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम पंचायत गोरिया में बिहान की दीदियों के द्वारा रैली निकालकर मानव श्रृंखला, रंगोली और मेहंदी लगाकर मतदान हमारा अधिकार है, मतदान अवश्य करें संदेश के साथ आम जनता को जागरूक किया गया। साथ ही दीवार लेखन व डोर टू डोर जाकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
इसी प्रकार संकल्प संकुल संगठन नारायणपुर में बिहान की दीदियो के द्वारा रंगोली, मेहंदी एवं रैली के माध्यम से नारायणपुर बाजार, एवं बस स्टैंड में मतदान हेतु प्रचार प्रसार किया गया।