स्कूल-कॉलेज से 100 मीटर के दायरे में मादक पदार्थ का विक्रय प्रतिबंधित
सूचना देने वाले को किया जाएगा सम्मानित
जशपुर 28 जनवरी 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली और विभागीय लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय प्रकरणों गहन समीक्षा करके गंभीरता से निराकरण करेंगे। आवेदनों का सही समय-सीमा में ही निराकरण हो इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे। निराकरण करते समय वस्तु स्थिति का सही जानकारी भी अनिवार्य रूप से लेगें।
उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। आचार संहिता प्रभावशील है। जिनकी-जिनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगी है। उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल और कॉलेज के 100 मीटर के दायर में मादक पदार्थो का विक्रय करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे दुकानदारों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को आगामी 26 जनवरी और 15 अगस्त में सम्मानित भी किया जाएगा।
कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को नशामुक्त अभियान के तहत् टोल फ्री नम्बर का ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि लोगों को नशापान से दूर रखा जा सके और नशा पान के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जा सके।
कलेक्टर ने विभागवार सभी अधिकारियों से एक-एक करके लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और आगामी समीक्षा बैठक में अपने विभागीय प्रकरणों की समीक्षा करके आने के निर्देश दिए हैं। उन्होेंने अधिकारियों को अपने कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणा, समय वेतनमान एवं अन्य प्रकरणों का भी गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।