CRIME NEWS : घरेलू विवाद में भाई ने दांत से काटी भाई की नाक…जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार… भेजा न्यायिक अभिरक्षा में जेल !

CRIME NEWS : घरेलू विवाद में भाई ने दांत से काटी भाई की नाक…जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार… भेजा न्यायिक अभिरक्षा में जेल !

जशपुर/कुनकुरी : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कृष्णा कुमार यादव पिताजी दसमू यादव उम्र 36 वर्ष निवासी सांवाटोली कुकुरभूका थाना बागबहार के द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 26 जनवरी 2025 के करीब रात्रि 08:30 बजे अपने घर में खाना खा रहा था, उसी समय उसके पिता दसमू यादव के द्वारा प्रार्थी को आवाज देकर बोला कि पौलुस यादव के द्वारा   खेत में लकड़ी का घेरा (घोरना) डालने के नाम पर जान से मारने की धमकी देते हुए, मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर लड़ाई झगड़ा कर रहा है। बचाव- बचाव चिल्लाने पर प्रार्थी घर के बाहर आंगन में निकल कर उसके छोटे भाई आरोपी पौलुस यादव को पूछा कि पिताजी के साथ क्यों लड़ाई झगड़ा कर रहे हो। इस पर आरोपी पौलूस यादव द्वारा – तुम्हें क्या करना है, बीच-बचाव करने आये हो कहकर, मां-बहन की गंदी-गंदी अश्लील गाली देते हुए, जान से मार डालूंगा कहकर प्रार्थी के सिर को पकड़ कर उसके नाक को अपने दांत से काट कर नाक से अलग कर दिया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बागबहार पुलिस द्वारा प्रार्थी के स्वाथ्य लाभ हेतु अस्पताल में उपचार करा कर चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पौलूस यादव पिता दसमू यादव उम्र 25 वर्ष साकिन सांवांटोली कुकुरभूका थाना बागबहार जिला जशपुर (छ.ग.) के विरुद्ध थाने में बीएनएस की धारा 296,351(2),117(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को रिपोर्ट के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी पौलुस यादव को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Crime