जशपुर: पंचायत निर्वाचन के लिए 3212 मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ, प्रथम चरण में 1774 अधिकारी प्रशिक्षित

जशपुर: पंचायत निर्वाचन के लिए 3212 मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ, प्रथम चरण में 1774 अधिकारी प्रशिक्षित

जशपुर, 24 जनवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के सभी त्रिस्तरीय पंचायत निकायों हेतु विकासखण्ड स्तर पर मतदान अधिकारियों के लिए प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसके तहत जशपुर में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल, मनोरा में स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल मनोरा, बगीचा में स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल बगीचा, कांसाबेल में नवीन शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल, फरसाबहार में स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल फरसाबहार, कुनकुरी में स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल कुनकुरी, पत्थलगांव में स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव, दुलदुला में हायर सेकेण्डरी स्कूल दुलदुला में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इसके अंतर्गत जिले में 3212 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में 1774 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में  मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गयी।

Jashpur