जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, प्राइवेट कंपनी में विभिन्न 1020 पदों पर की जाएगी भर्ती
जशपुर, दिनांक 17 जनवरी 2025/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा दिनांक 22 जनवरी 25 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। प्लेसमेंट कैम्प में वेदांता स्किल स्कूल, बाल्को कोरबा छ.ग सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस भिलाई छ.ग. द्वारा निम्नानुसार 1020 कुल रिक्तियॉ प्राप्त हुई है।
पात्र अभ्यर्थी 22 जनवरी 25 को दिन बुधवार को समय प्रातः 11ः00 बजे से आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साई फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ उक्त दिनांक को रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर (छ0ग0) में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।